Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: green tree

बुंदेलखंडः वनविभाग की मिलीभगत से बांदा के वनक्षेत्र में अवैध कटान

बुंदेलखंडः वनविभाग की मिलीभगत से बांदा के वनक्षेत्र में अवैध कटान

बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः अवैध खनन का मामले बुंदेलखंड में कोई नई बात नहीं है लेकिन बांदा जिले के कालिंजर में अब वनविभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत से वनक्षेत्र में अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है। अभी तक हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटान को लेकर बदनाम कालिंजर, गिरवां और नरैनी का वनक्षेत्र अब अवैध खनन को लेकर भी चर्चाओं में आ रहा है। सूत्रों की माने तो कालिंजर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले वन क्षेत्र में एमपी बार्डर पर खुलेआम अवैध खनन कराया जा रहा है। बताया जाता है कि अवैध खनन का यह सिलसिला वनविभाग की मिलीभगत से कई महीनों से चल रहा है। अवैध खनन का यह गौरखधंधा वनविभाग के संरक्षण में कालिंजर बार्डर, सतना रोड पर स्थित सुखना नाले में चल रहा है। इस नाले के क्षेत्र में कई टन बालू पड़ी है जिसे अवैध रूप से उठवाया जा रहा है। बताते चलें कि बांदा का वन विभाग पौधरोपण में धांधली और हरे पेड़ों की अवै...