Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: gorakhgiri parwat

महोबा में गोरखगिरी पर्वत पर पानी के लिए श्रमदान से खुदाई

महोबा में गोरखगिरी पर्वत पर पानी के लिए श्रमदान से खुदाई

Today's Top four News, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, महोबाः  पानी को लेकर चर्चा में रहने बाला बुंदेलखंड अब खुद पानी तलाशने की पहल करता नजर आ रहा है। खासकर पानी की समस्या का सबसे ज्यादा सामना करने वाला महोबा। जी हां, महोबा के लोगों ने खुद ही पातालीय पानी की तलाश शुरू कर दी है। सरकार जब करेगी तब करेगी, की बात मानते हुए महोबा के गोरखगिरी पर्वत पर स्थित ऐतिहासिक सरोवर की खुदाई करके कुछ लोग दूसरों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं। मिसालः सरकार के भरोसे न रहकर समाजसेवी तारा पाटकर के नेतृत्व में लोग खुद आए आगे  अब उनके नेतृत्व में बच्चे-बूढ़े और सभी वर्गों के लोग हाथों में फावड़ा, कुदाल और तसले लेकर सुबह-सुबह ही बिना बुलाए पहाड़ पर पहुंच जाते हैं। ये सभी लोग खुदाई के काम में खुलकर पूरी मेहनत और लगन से जुट जाते हैं। काम में लगे अनुराग त्रिपाठी, अधिवक्ता कृष्ण गोपाल दिवेदी, प्रशांत गुप्ता, सौरभ त्रिपाठी, अनिल पुरवार और पंकज दीक्षित का ...