Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Ajit wadekar

निधन पर श्रद्धांजलिः अजित वाडेकर-अर्श से फर्श तक का सफर..

निधन पर श्रद्धांजलिः अजित वाडेकर-अर्श से फर्श तक का सफर..

Today's Top four News, खेलकूद
वरिष्ठ पत्रकार  'राज बहादुर सिंह ' की फेसबुक वाल से साभारः   लखनऊः स्वतंत्रता के दिन अजित वाडेकर इस फानी दुनिया से स्वतंत्र हो गए। उनकी उम्र 77 साल थी और उनका जीवन क्रिकेटर और कप्तान के लिहाज से मिश्रित था। वह पहले कप्तान थे जिन्होंने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीती। फिर अर्श से फर्श का दौर भी देखा। बहरहाल 1971 में मिली ऐतिहासिक कामयाबी 1974 में तब धुल गयी जब भारत को इंग्लैंड में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। जिस वाडेकर का देश ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में जीत के बाद लौटने पर रेड कारपेट से ऐतिहासिक स्वागत किया था उसी पर पत्थर भी बरसाए और ज्यादा नाराजगी ओवल में केवल 42 रन पर आउट होने की थी। ये भी पढ़ेंः तो क्या! ईशा गुप्ता और हार्दिक पांड्या वाकई बंधने वाले हैं शादी के बंधन में!  बाएं हाथ के बल्लेबाज अजित वाडेकर कप्तान रहने के अलावा टीम के मैनेजर और ची...