Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: फुटबाल

फुटबाल प्रतियोगिता में हमीरपुर ने बांदा को हराया

फुटबाल प्रतियोगिता में हमीरपुर ने बांदा को हराया

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुंदेलखंड की मंडलीय प्रतियोगिता का आगाज आज से शुरू हो गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य दरक्शा बेगम ने किया। उन्होंने पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बाद में उनको शुभकामनाएं भी दीं। हमीरपुर के खिलाड़ियों ने 3 गोल किए, बांदा के खिलाड़ियों ने किए मात्र 2 गोल  अंडर-19 के मैच में आज के मुकाबले में हमीरपुर ने बांदा को 3-2 से हरा दिया। हमीरपुर की ओर से रमन यादव ने 2 और मोहम्मद शान ने 1 गोल किया। बांदा की टीम से रामकिशन, दिलीप पाल ने 1-1 गोल किए। ये भी पढ़ेंः बांदा में जोरदार ढंग से क्रिकेट में भिड़ीं टीमें, विजेताओं को पुरस्कार  मैच में शैलेंद्र, जगीर, राम बाबू और विष्णु धुरिया ने रेफरी का काम किया। हमीरपुर की ओर से राजेश अवस्थी, जितेंद्र सिंह, शेर बहादुर, अशोक कुमार, कौशल त्रिपाठी तथा बांदा से वीरेंद्र सिंह, रामदेव व रम...