Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: गड्ढों में

पानी में बह गए प्रशासन के 50 करोड़, फिर भी फटा सड़कों का ‘कलेजा’

पानी में बह गए प्रशासन के 50 करोड़, फिर भी फटा सड़कों का ‘कलेजा’

उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः एक बार फिर से शहर गड्ढों में धंसता जा रहा है और राहगीर उसमें गिर कर घायल होते जा रहे हैं। इनमें से कई तो काल के ग्रास में भी समा जाते हैं। वहीं बारिश के मौसम में ये समस्‍या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में बरसात के महीनों में शहरवासियों का सड़कों पर चलना और भी ज्‍यादा दूभर हो जाता है। वहीं, इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि इस मामले में शहरवासियों की दिक्‍कत अभी जैसी की तैसी रहने वाली है। इसके पीछे कारण है यही बारिश। बरसात के चलते अभी इनकी मरम्‍मत का काम शुरू भी नहीं हो सकता। हैरानी वाली बात है यह   यहां इससे भी बड़ी हैरानी वाली बात ये है कि जून 2017 में शहर में नगर निगम, केडीए, पीडब्ल्यूडी, मंडी परिषद और आवास विकास ने लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से 200 से ज्यादा सड़कों को गड्ढामुक्त किया था, लेकिन बारिश में यह गड्ढे फिर से दिखन...