Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कॉम्प्लेक्स

कानपुरः 2013 में शुरू हुआ था मल्टीलेवल पार्किंग का काम और पूरा होने में लग गए 5 साल

कानपुरः 2013 में शुरू हुआ था मल्टीलेवल पार्किंग का काम और पूरा होने में लग गए 5 साल

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः लंबे समय से लटकी केडीए की पहली मल्टीलेवल पार्किंग कैनाल पटरी रविवार को चालू हो गई। रविवार को कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना ने मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। पार्किंग बनाने व चालू करने में केडीए को 55 महीने का समय लग गया है। कैनाल पटरी पार्किंग बनने की शुरूआत दिसंबर 2013 में हुई थी, कम्प्लीशन टारगेट अगस्त 2015 और प्रोजेक्ट कास्ट तकरीबन 8.24 करोड़ रखी गई थी। ऐसी मिली जानकारी लोअर व अपर बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग के बाद इसमें ऑफिस कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया। फर्स्‍ट व सेकेंड फ्लोर पर ऑफिस के लिए 26-26 ऑफिस के लिए स्पेस है। यह भी कम्प्लीट हैं लेकिन इन्हें बेचने में केडीए को सफलता नहीं मिली है। लोकार्पण के दौरान दौरान मेयर प्रमिला पाण्डेय, केडीए वीसी सौम्या अग्र्रवाल, सेक्रेटरी केपी सिंह आदि मौजूद थे। ऐसे मिलेगी राहत कैनाल पटरी मल्टीलेवल पार्...