Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ‘वर्तमान में महिलाओं की स्थिति’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

Seminar on 'Status of Women at present' held in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः ऐपीजे अब्दुल कलाम एकेडमिक सोसायटी के तत्वावधान में ‘वर्तमान में महिलाओं की स्थिति विषय’ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक़ील अहमद ख़ान एवं प्रबंधक ग़ुलाम क़ादिर द्वारा की गई। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हुए इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में डाक्टर सबीहा रहमानी ने अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने इस मौके पर अपनी कविता मंज़र सुनाई। डा. सबीहा ने कहा कि ‘इस अहद के सारे मंज़र बदलते जा रहे हैं, हम माहताब से आफ़ताब होते जा रहे हैं।

वक्ताओं ने महिलाओं की शिक्षा पर दिया जोर

उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। साथ ही सतर्क और सजग रहते हुए स्वयं को सक्षम बनाने की जरूरत है। इस मौके पर AMITY university से आईं सदफ़ ख़ान ने भी अपने विचार रखे। प्रबंधक ग़ुलाम क़ादिर ने संचालन करते हुए अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर संघर्षरत महिलाओं को संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान महजबीन, नीशू, नीलम, परवीन, अभिलाषा आदि को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ेंः बांदा के आकाशवाणी कर्मी का जम्मू-कश्मीर तबादला, विदाई समारोह..

ये भी पढ़ेंः बांदाः बातों में मशगूल थीं महिलाएं, चोर घर से ले उड़े लाखों का माल