Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतारा गांव में एफसीआई गोदाम में तैनात पीआरडी जवान की गुरुवार दोपहर अचानक हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल ला रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि लुकतारा गांव निवासी देवी सिंह (50) पीआरडी में जवान थे। वह गांव की मंडी में बने एफसीआई गोदाम में ड्यूटी करते थे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही

गुरुवार दोपहर को अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद अचेत होकर वह गिर पड़े। परिवार के लोग उनको जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई संजय का कहना है कि देवी की अबतक शादी नहीं हुई थी। भाई का आरोप है कि जवान को किसी ने जहर खिला दिया है। उसने भाई की मौत की जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 88 साल की बुजुर्ग महिला तस्कर गिरफ्तार, 16 ग्राम हेरोइन हुई बरामद