Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पौधरोपण : मंत्री-सचिव को ‘पारिजात’ तो विधायक को भाया ‘कचनार’, डीएम ने रोपा ‘आम’

plantation news in matondh banda

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (बांदा) : जिले में आज वन महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम और उत्साह से किया गया। जिलास्तर पर ग्राम पंचायत मटौंध ग्रामीण परमपुरवा के पास बड़ोखरखुर्द की 22 हेक्टेअर की मरौली झील पर कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता जेपीएस राठौर तथा विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग रहे। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल, संतोष गुप्ता के अलावा पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

38,51,966 पौधे लगाने का दावा

राज्यमंत्री राठौर और अपर मुख्य सचिव ने पारिजात के पौधे लगाए। वहीं विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कचनार और डीएम अनुराग पटेल ने आम का पौधा लगाया। सूचना विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बांदा में 52,88,580 पौधों के रोपण का लक्ष्य है।

आगे इतने पौधरोपण की है तैयारी

इसमें वनविभाग द्वारा 13,39,140 तथा अन्य विभागों द्वारा 39,49,440 पौधों को रोपा जाना है। इसी क्रम में आज जिले में 38,51,966 पौधों को रोपने का दावा किया गया। बताते हैं कि 6 जुलाई को 3,78,000 तथा 15 अगस्त को 7,56,000 पौधे लगाने की बात कही जा रही है। मतदान-2022 से संबंधित एक संकल्प नामक पुस्तिका का विमोचन भी मंत्री द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें : चित्रकूट : सीएम योगी ने हरिशंकरी का पौधा लगाकर किया 35 करोड़ पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ