Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में निधन-अखिलेश यादव हुए भावुक

Breaking : Mulayam Singh Yadav's health very serious

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : धरती पुत्र कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। उनका आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। पिछले कई दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा था। आज मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांसें लीं। इस मौके पर उनके बेटे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भावुक नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मेरे पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।’

सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर लीं अंतिम सांसें

बताते हैं कि सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांसें लीं। उनकी तबियत लगातार गंभीर बनी हुई थी। बीते करीब एक सप्ताह से अखिलेश यादव मेदांता में ही ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा। नेता जी के निधन से हर कोई भावुक और दुखी है। 22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई में जन्में मुलायम सिंह बड़े समाजवादी नेता थे। वह 8 बार विधायक और 7 बार सांसद रहे चुके थे। उनकी पहली पत्नी मालती देवी की मृत्यु 2003 में हुई थी। वहीं दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की भी हाल में मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें : मुलायम की हालत अब भी गंभीर, ब्रजेश पाठक पहुंचे मेदांता