Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

UP STF ने मार गिराया पत्रकार का हत्यारा 2 लाख का ईनामी बदमाश

Journalist's killer killed in encounter by UP STF, crook Manish Singh alias Sonu, prize money of 2 lakhs

समरनीति न्यूज, लखनऊ : काशी में लगभग 11 महीने पहले मंदिर से लौट रहे पत्रकार एनपी तिवारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एवं 2 लाख रुपए के ईनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया। मारे गए ईनामी बदमाश का नाम मनीष सिंह उर्फ सोनू था, जो कि एक बेहद खतरनाक और शातिर किस्म का अपराधी था। उसके खिलाफ दर्जनों जघन्य अपराधों के मुकदमें दर्ज थे। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। इसी बीच एसटीएफ ने उसे घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हुआ।

कई दर्जन जघन्य अपराधों में था वांछित

बताया जाता है कि वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट फाटक के पास यूपी एसटीएफ की आतंक के पर्याय सोनू सिंह से मुठभेड़ हो गई। लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर का रहने वाला सोनू एसटीएफ की गोली से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि पूर्वांचल के मिर्जापुर और आजमगढ़ जिलों में वह हत्या, लूट और रंगदारी के मामलों में लंबे समय से वांछित था। उसके मारे जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं लोगों ने एसटीएफ के काम की प्रशंसा की है। लोगों में उसका काफी आतंक था।

ये भी पढ़ें : UP : होली खेलने के बहाने 11वीं की छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप