Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से निपटने के लिए तैयार की 14 टीमें

समरनीति न्‍यूज़, कानपुर। शहर में पनकी, गुजैनी, सुंदरनगर जैसे क्षेत्रों में बाढ़ की स्थितियों को देखते हुए राहतकार्यों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी 14 टीमों को मुस्‍तैद कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात डॉक्टर्स की टीमों के साथ 5 एंबुलेंस को जलभरावग्रस्त क्षेत्रों में लगा दिया गया हैं।

सीएमओ ने दी जानकारी
इस बारे में सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि अभी तक 11 जगहों पर मेडिकल टीमों को लगाया गया था। वहीं अब डीएम ने सुंदर नगर, गंगागंज और बर्रा सेक्टर-1 में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाया है। इन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को साफ पानी के लिए क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस का घोल भी दिया जा रहा है।

बनाया गया नोडल अफसर
डॉ. आरके गुप्ता और डॉ. अरविंद कुमार को प्रभावित क्षेत्रों का नोडल अफसर बनाया गया है। इसके अलावा रामादेवी स्थित सीएमओ ऑफिस में एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया जाएगा। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने नगर निगम की पैरामेडिकल टीम को लोगों को इलाज आदि के लिए तैनात किया है। वहीं ब्लीचिंग आदि छिड़कने के निर्देश भी दिए हैं।