Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंडः बांदा में एसटीओ ने किया निरीक्षण, खामियों पर लगाई फटकार

दफ्तर का मुआइना करते डीएसटीओ एस.एन.त्रिपाठी।

समरनीति न्यूज, बांदाः नियोजन विभाग के मंडलीय उपनिदेशक एसएन त्रिपाठी ने सोमवार को बांदा जिले के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दफ्तर का छमाही मुआयना किया। उन्होंने 15 अगस्त से शुरू होने वाले ई-ऑफिस कार्य की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त नहीं हुए हैं उनके सिग्नेचर मुख्यालय से शीघ्र मंगाकर वितरित किए जाएं।

उन्होंने पांच विकासखंडों से विभिन्न प्रकार की सूचनाएं प्राप्त न होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही 3 दिन में प्राप्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं में प्रत्येक 5 वर्ष में होने वाले पंचसाला हस्ताक्षर कराने तथा जीपीएफ पासबुक में प्रतिमाह कटौती किए गए अभिदानों को अंकित करने के भी निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ेंः योगी एक्शनः देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसे खुलासे पर डीएम सुजीत पांडे नपे, अमित किशोर नए जिलाधिकारी

उन्होंने राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण का कार्य समय से पूरा करने को कहा। निरीक्षण के समय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव कुमार बघेल ,राजेश कुशवाहा, प्रदीप यादव, वंदना कुमारी व रमेश बाबू वरिष्ठ सहायक और अलका श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।