Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बच्चों-स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

बांदा के तिंदवारी में रैली निकालते स्कूल बच्चे व स्वास्थ्यकर्मी।

बांदा, जागरण संवाददाताः विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी ने नगर में रैली निकालकर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक किया। जनसंख्या जागरूकता रैली कस्बे के पपरेंदा चौराहे से होते हुए बांदा फतेहपुर राजमार्ग में स्कूली बच्चों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निकाली गई। रैली में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बैनर पोस्टर में लिखे नारों से लोगों को जागरुक किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देव ने कहा कि स्वास्थ्य की बहाली और बच्चों की उचित देखभाल के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देव, आशा साहु, रामदीन यादव, अंकिता सिंह, सरजू प्रसाद समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्कूली बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे।