Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में वन विभाग की चौकी पर फायरिंग, बाल-बाल बचा वाचर

Firing at Forest Department post in Banda, narrowly saved watcher

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के नरैनी थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश की सीमा पर बनी वन विभाग की चौकी पर बीती रात बदमाशों ने फायरिंग की। इस दौरान चौकी में मौजूद वाचर बाल-बाल बच गया। बताते हैं कि गोली की आवाज से जंगली इलाका गूंज गया। वाचर बाहर निकला तो तबतक गोली चलाने वाले भाग चुके थे। बताते हैं कि पिछले महीने बांदा से वनरक्षक चौकी करतल में वाचर जुल्फिकार खान की तैनाती हुई थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि बीती रात्रि चौकी परिसर में बने एक कमरे के अंदर वह सो रहे थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में उनपर गोली चलाई। करतल पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। वहां छानबीन की। वन दरोगा धर्म नारायण द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। करतल चौकी प्रभारी कौशल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि मामला काफी हद तक संदिग्ध लग रहा है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में मां से नाराज होकर निकले युवक का शव मिला, पुलिस मौके पर..