Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अचानक हैलट पर रुका काफिला, न डाक्टर मिला-न स्टाफ

Deputy CM Brajesh Pathak in Kanpur, suddenly convoy stopped at Halt, neither doctor nor staff found

समरनीति न्यूज, कानपुर : सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर में रहे। डिप्टी सीएम ने सोमवार को मैटरनिटी विंग में सौ बेड के पीआईसीयू का उद्घाटन किया। वहां से वापस लौटते समय अचानक कानपुर के हैलट अस्पताल के गेट पर अपना गाड़ी रुकवाई। ओपीडी के बाहर मरीज और तीमारदार खड़े थे। डिप्टी सीएम ने देखा कि वहां न डाक्टर थे और न स्टाफ। डिप्टी सीएम ने एक मरीज के परिजन को देखा। नर्स से उसका इलाज करने को कहा। साथ ही मरीज का नंबर भी लिया। कई मरीजों ने डिप्टी सीएम को अपनी समस्याएं भी बताईं।

Deputy CM Brajesh Pathak in Kanpur, suddenly convoy stopped at Halt, neither doctor nor staff found

नर्स से इलाज को कहा, मरीज का नंबर भी लिया

दरअसल, उस समय ओपीडी का समय खत्म हो चुका था। मरीज और तीमारदार बाहर खड़े थे। सभी से डिप्टी सीएम ने बात की। उनके इलाज के निर्देश भी दिए। इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हैलट अस्पताल में 100 बेड की पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है।

Deputy CM Brajesh Pathak in Kanpur, suddenly convoy stopped at Halt, neither doctor nor staff found

इन मेडिकल कालेज में नर्सिंग कालेज का भी संचालन होगा। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अब मेडिकल कालेज में मरीज दिखाने जाने पर एक एप पर ही डाक्टर से एपाइंटमेंट और फीस भी भरी जा सकेगी। इसके लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। डिप्टी सीएम श्री पाठक ने कहा कि कोविड की तैयारियों को परखने के लिए 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल का आयोजन हो रहा है।

अखिलेश यादव बोले- सरकारी एजेंसियों पर बीजेपी का कब्जा, झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक से मुलाकात की

ये भी पढ़ें : Varanasi : अभिनेता गोविंदा ने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के किए दर्शन, सेल्फी के लिए फैंस उमड़े..

ये भी पढ़ें : मशहूर Actress तुनिशा ने सुसाइड की, टीवी सीरियल के सेट पर लगाई फांसी