Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi की चेतावनी : भारत बंद में कानून व्यवस्था तोड़ी तो सख्त कार्रवाई

CM Yogi's warning : strict action if law and order breaks in India bandh, instructions to officials

समरनीति न्यूज, डेस्क : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को किसानों के भारत बंद के आह्वान पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि किसानों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। कोई कानून व्यवस्था हाथ में ले तो सख्ती से पेश आएं। दरअसल, सीएम योगी आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारत बंद के आह्वान को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ये सख्त निर्देश दिए हैं।

किसानों से दुर्व्यवहार न करने के निर्देश

सीएम योगी ने साफ कहा है कि बंद के दौरान आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाए। सड़क मार्गों के साथ-साथ रेल मार्गों को भी सुरक्षित रखा जाए। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्थानीय स्तर पर किसानों नेताओं से बात करके उनकी समस्या का निराकरण किया जाए। बताते चलें कि यूपी में दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और आसपास के दूसरे जिलों में सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : अखिलेश यादव हिरासत में, धारा 144 के उल्लंघन का आरोप