Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक, अखिलेश यादव नहीं हो सके शामिल

CM Yogi held all-party meeting, Akhilesh Yadav could not attend

समरनीति न्यूज, लखनऊ : सोमवार से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस मौके पर सभी दलों के विधायक दल के नेता विधान भवन में आयोजित बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी दलों के नेताओं से सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलवाने में सहयोग की अपील की।

सदन को शांतिपूर्ण चलवाने में सहयोग की अपील

विधान भवन संख्या 15 में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई इस बैठक में सीएम योगी संग विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे। वहीं नेता प्रतिपक्ष सपा विधायक दल के नेता अखिलेश यादव के स्थान पर कौशांबी के मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज पहुंचे।

ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी के इन जिलों में आज बूंदाबांदी, कल झमाझमा बारिश की संभावना   

इनके अलावा राजपाल बालियान, उमाशंकर सिंह, आराधना मिश्रा मोना, रघुराज प्रताप सिंह, ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे। विधानमंडल का बजट सत्र 23 मई से शुरू होने वाला है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण इस बजट सत्र की शुरूआत होनी है। योगी सरकार 26 को विधानसभा में बजट पेश करेगी। सरकार का पूरा जोर रहेगा कि सदन की कार्यवाही में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

ये भी पढ़ें : UP : गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल ने देखा ताजमहल