Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर जेल में महिला बंदियों को आत्म निर्भर बनाने की बड़ी पहल

Big initiative to make women prisoners self reliant in Bijnor Jail

समरनीति न्यूज, बिजनौर : जिला कारागार में महिला बंदियों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में बड़ी पहल शुरू हुई है। प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में कैथोलिक डायोसिस आफ बिजनौर, सपोर्ट, प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद तथा चाइल्ड लाइन की ओर से जेल में बंद महिला बंदियों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इन सभी संस्थाओं ने महिला बंदियों को डोर मैट्रेस, पूजा आसनी तैयार करने का प्रशिक्षण देना शुरू किया है।

Big initiative to make women prisoners self reliant in Bijnor Jail

जिला जज डा. मनु कालिया ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला जज डा. मनु कालिया ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीजेएम विमल त्रिपाठी व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानंद गुप्ता रहे। कार्यक्रम के दौरान स्पेशल चाइल्ड द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिला बंदियों ने भी भजन गाए। इस कार्यक्रम में कुल 49 महिला बंदी और 5 बच्चे मौजूद रहे।

Big initiative to make women prisoners self reliant in Bijnor Jail

बच्चों को खिलौने और टाफी बांटी गईं। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी अधीक्षक श्री सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उप कारापाल कल्पना, अरविंद कुमार तथा फार्मासिस्ट सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रेमधाम आश्रम नजीबाद के फादर शिबू, शाजू, एंटोनी, सिस्टर संध्या, प्रसन्ना, हिमांशू पाठक, चाइल्ड लाइन के अमार रजा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP : मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं-हाईकोर्ट