Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा सांसद के दफ्तर पर प्रदर्शन करने वाले पूर्व छात्र नेताओं समेत 12 नामजद व कई अज्ञात पर मुकदमा

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः एससी/एसटी एक्ट पर केंद्र सरकार के रूख पर विरोध जताने के क्रम में बांदा के भाजपा सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा के कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले पूर्व छात्र नेताओं समेत 12 नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर कोतवाली में दर्ज हुए इस मुकदमे में वादी की ओर से मामले में 12 लोगों को नामजद तथा कई अज्ञात लोगों अभियुक्त बनाया है।

बांदा के इंदिरानगर में सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के कार्यालय पर हुआ था प्रदर्शन 

इन सभी के खिलाफ धारा 147, 452,504,352 व 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गौरव सिंह चंदेल, रीतेश, सुरेंद्र मिश्रा, पुष्पेंद्र, अमित, आशीष, अभय, अनूप समेत आदि लोग नामजद अभियुक्त हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः जब बांदा की केन नदी का पत्थर देखकर बोले राष्ट्रपति…

वहीं बड़ी संख्या में अज्ञात लोग भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने सांसद आवास पर तोड़फोड़, मौजूद स्टाफ से गाली-गलौज व मारने-पीटने पर अमादा होने की कोशिश की थी। यह मुकदमा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के कार्यालय प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला की ओर से दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट पेट्रोलपंप पर धू-धूकर जली पल्सर बाइक, छोड़कर भागे पेट्रोल डलाने आए युवकों की पुलिस को तलाश