Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : बसपा नेता जयराम सिंह बोले, सामाजिक समरसता के बिना काशीराम जी को श्रद्धांजलि अधूरी

Banda : BSP leader Jairam Singh said, without social harmony, tribute to Kashiram ji is incomplete

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम नरैनी रोड पर स्थिति कांशीराम उपवन पार्क में हुआ। इस मौके पर बसपा नेता जयराम सिंह (बछेउरा) ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत कांशीराम साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब गरीब शोषित दलितों को उनका अधिकारी मिलेगा।

काशीराम परिनिर्वाण दिवस

कहा कि गरीबों, दलितों, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों को एक माला में पिरोकर उनके हक और अधिकार की बात उठानी चाहिए। कहा कि जबतक समाज में सामाजिक समरसता कायम नहीं हो जाती, तबतक मान्यवर कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं हो सकती। कहा कि सामाजिक भाईचारा बनाते हुए सबको एक-दूसरे का आदर और सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बल्देव प्रसाद वर्मा रहे। अध्यक्षता रामफूल निषाद ने की। इस मौके पर बाकी नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बीजेपी, बालू और बुंदेलखंड- ना निकाय की फिक्र, ना 2024 का चिंतन, यहां उल्टी हवा..