Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

UP : लखऩऊ-कानपुर के पुलिस आयुक्त समेत 7 IPS के तबादले

ips transffer symbolice photo

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर समेत 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सोमवार को हुए इन तबादलों में कानपुर और लखनऊ दोनों के पुलिस कमिश्नरों को हटाकर सरकार ने वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। यानी नई तैनाती नहीं दी गई है। वहीं, एडीजी अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को राजधानी लखनऊ का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसी क्रम में एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड को अब कानपुर का नया पुलिस आयुक्त बना दिया है।

UP : 7 IPS transferred including Lucknow-Kanpur Police Commissioner

डीजी विजय कुमार को भी नई जिम्मेदारी

अब वह कानपुर की कानून व्यवस्था संभालेंगे। बताते हैं कि पुलिस आयुक्त जोगदंड पहले भी कानपुर में तैनात रह चुके हैं।इसी तरह डीजी होमगार्ड्स विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : UP : आधी रात रुका वाराणसी DM का तबादला, 4 और IAS इधर-उधर 

डीजी सीबीसीआईडी गोपाल लाल मीणा को अब डीजी कोऑपरेटिव सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजी लॉजिस्टक विजय मौर्य को डीजी होमगार्ड्स के साथ-साथ लॉजिस्टक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। बताते चलें कि हाल ही में सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

ये भी पढ़ें : UP : आधी रात रुका वाराणसी DM का तबादला, 4 और IAS इधर-उधर