Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Kanpur Public Court the hearing Decantation

लोकअदालत में 18,675 वादों का समझौते से निस्तारण

लोकअदालत में 18,675 वादों का समझौते से निस्तारण

बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिला मुख्यालय पर जनपद न्यायाधीश चंद्रभान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर भी आयोजन हुआ। इसमें कुल 27,321 वाद निस्तारण के लिए नियत किए गए थे जिनमें 18,675 मामलों का सुलह-समझौतों के आधार पर निस्तारित किया गया। ये भी पढ़ेंः पाश इलाके में दो सगे भाइयों की नृशंस हत्याओं से हड़कंप, सात फीट नीचे गढ़े मिले शव इनमें 58,150 रूपए अर्थदंड के रूप में आरोपित किया गया। वहीं मोटर दुर्घटना वादों में 32,58,000 रूपए मुआवजे के रूप में आरोपित किया गया। इससे 18,685 लोग लाभांवित हुए। ये भी पढ़ेंः आईपीएस सुरेंद्र दास को देखने कानपुर पहुंचे डीजीपी बोले, अब भगवान के हाथों में.. इस दौरान जिला जज चंद्रभान द्वारा कुल 35 वाद, सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित किए गए। वहीं प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय द्वारा कुल 9 वादों का निस्तारण क...