Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

PM Modi की मौजूदगी में CM योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक-केशव मौर्य ने ली शपथ

In presence of PM Modi, CM Yogi Adityanath took oath, Brajesh Pathak and Keshav Maurya became deputy CMs

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भी शपथ ग्रहण की। इसके अलावा कुल 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसके साथ ही सीएम योगी आज यूपी के 20वें मुख्यमंत्री बन गए। आज बनी योगी आदित्यनाथ की सरकार-02 में कुल 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 20 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली। सभी मंत्रियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूरे स्टे़डियम की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही। वीवीआईपी गेस्ट भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कई मुख्यमंत्री और वीवीआईपी रहे मौजूद

इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। साथ ही कई केंद्रिय मंत्री भी वहां पहुंचे। बताते चलें कि यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ लौटी भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा योगी को मुख्यमंत्री बनाया है। पार्टी ने पुराने नेताओं का सम्मान भी बरकरार रखने का काम किया है। सीएम योगी के अलावा इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो डिप्टी सीएम और 50 मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें से 22 मंत्री उनकी पहली सरकार में भी रहे हैं। शाम 7 बजे योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल की पहली बैठक ली। बताते हैं कि यह बैठक औपचारिक परिचय पर ही सीमित रही।

ये भी पढ़ें : योगी सरकार-02 में ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम, ये विधायक बनेंगे मंत्री, पढ़िए पूरी सूची