मलेशिया में मोबाइल फटने से एक बड़ी कंपनी के सीईओ की मौत
            
समरनीति न्यूज, इंटरनेशनल डेस्कः मोबाइल फटने का खौफ हर कहीं देखा जाता है। यह खौफ बेवजह भी नहीं होता है। अबतक देश में मोबाइल फटने की घटनाएं सुनीं जाती रही हैं। अब मलेशिया में एक बड़ी कंपनी के सीईओ के मोबाइल फटने से मौत का मामला सामने आया है।
सोने से पहले बेड के पास चार्जिंग के लिए लगाए थे दोनों फोन, एक ओवरहीटिंग से ब्लास्ट हुआ 
फ्रैडल फंड नाम की संस्था के सीईओ नाजरीन हसन की मोबाइल फटने से मौत हो गई। दरअसल, वे दो फोन इस्तेमाल करते थे। सोने के पहले उन्होंने दोनों फोन को बेड के पास चार्जिंग पर लगा दिया। इनमें से एक फोन ओवरहीटिंग के कारण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से बेड के गद्दों में आग लग गई औह देखते ही देखते सबकुछ खाक हो गया।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि मोबाइल का टुकड़ा सिर में लगने से हुई नाजरीन की मौत 
नाजरीन की कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्लाक होने के दौरान मोबाइल का ...        
        
    








