Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

Axiom 4: अंतरिक्ष के लिए लखनऊ के शुभांशु समेत 4 यात्रियों ने भरी उड़ान..भावुक हुए माता-पिता

AX-4 Four passengers including Shubhanshu Shukla of Lucknow flew to space

समरनीति न्यूज, लखनऊ: भारत के लखनऊ के शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए आज उड़ान भरी है। आज दोपहर इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एक्सियम-4 मिशन 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे लांच हुआ। बताते चलें कि एक्सियम-4 मिशन एक कमर्शियल स्पेस फ्लाइट है, जो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गई है। लखनऊ ही नहीं, पूरा देश खुद को गौरांवित महसूस कर रहा है।

लखनऊ के त्रिवेणी नगर के रहने वाले हैं शुभांशु

AX-4 Four passengers including Shubhanshu Shukla of Lucknow flew to space
शुभांशु शुक्ला।

अंतरिक्ष में ये यात्री दो सप्ताह तक रहेंगे। इससे पहले राकेश शर्मा पहले भारतीय थे, जो वर्ष 1984 में रूसी मिशन के तहत स्पेस में गए थे। वायुसेना के ग्रुप कैप्टन व भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु के माता-पिता अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बेहद खुश नजर आए।

बेटे को अंतरिक्ष में जाते देख भावुक हुए माता-पिता

AX-4 Four passengers including Shubhanshu Shukla of Lucknow flew to space

अंतरिक्ष विमान के उड़ान भरते समय कानपुर रोड पर सीएमएस में आयोजित कार्यक्रम में शुभांशु के माता-पिता भी पहुंचे। दोनों खुद को गौरांवित महसूस कर रहे थे। वे लखनऊ के त्रिवेणी नगर के रहने वाले हैं। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि वह बेहद खुश हैं। हमारा आशीर्वाद बेटे के साथ है। उनकी मां आशा शुक्ला ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।

ये भी पढ़ें: GOOD NEWS: अंतरिक्ष से 9 महीने बाद सुरक्षित लौंटी सुनीता विलियम्स

GOOD NEWS: अंतरिक्ष से 9 महीने बाद सुरक्षित लौंटी सुनीता विलियम्स