Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

फेमस महिला इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की कार में मिली डेड बाॅडी-छानबीन में जुटी पुलिस..

Deadbody found in car of famous female influencer Kamal Kaur Bhabhi alias Kanchan-

समरनीति न्यूज, डेस्क: पंजाब के बठिंडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया की मशहूर महिला इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की डेडबाॅडी एक कार से बरामद हुई है। माना जा रहा है कि उनकी हत्या की गई है।

Deadbody found in car of famous female influencer Kamal Kaur Bhabhi alias Kanchan-

सोशल मीडिया पर काफी पाॅपुलर रहीं लुधियाना की रहने वाली कंचन उर्फ कमल कौर भाभी खूब चर्चित रहीं। वह अपनी बोल्डनेस और आपत्तिजनक गंदी भाषा को लेकर विवादित भी रहीं।

Deadbody found in car of famous female influencer Kamal Kaur Bhabhi alias Kanchan-

पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है, क्योंकि उन्हें एक विदेशी गैंगस्टर से धमकियां भी मिल चुकी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि जिस कार में कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी का शव मिला है,

Deadbody found in car of famous female influencer Kamal Kaur Bhabhi alias Kanchan

वह उन्हीं के नाम पर रजिस्टर्ड भी है। हालांकि, यह सबकुछ जांच के दायरे में है। इसलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उनके शरीर पर किसी बाहरी चोटे के निशान नहीं, इसलिए अभी पूरी तरह साफ नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

Deadbody found in car of famous female influencer Kamal Kaur Bhabhi alias Kanchan

यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बठिंडा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह का कहना है कि आदेश अस्पताल की पार्किंग से कार में कमल कौर का शव मिला है।

Deadbody found in car of famous female influencer Kamal Kaur Bhabhi alias Kanchan

वह आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो बनाकर पोस्टर करने के लिए मशहूर थीं। बताते हैं कि 9 जून को एक इवेंट के प्रमोशन के लिए निकली थीं। इसके बाद परिवार से संपर्क नहीं रहा। वह कार की पिछली सीट पर मृत पड़ी मिली हैं। इससे लग रहा है कि कोई उनकी कार में डालकर कहीं और से वहां लाकर डाल गया है।

ये भी पढ़ें: देशी लुक से Actress मलाइका ने ढाया सोशल मीडिया पर कहर

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नुसरत ने शेयर की Bold Look फोटो, फैन्स ने चुटकी ली

Bollywood : एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने Bold लुक में ढाया कहर