समरनीति न्यूज, मनोरंजन: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम हीरो धर्मेंद्र की जिंदादिली किसी से छिपी नहीं है। इस महान अभिनेता की फिल्मों का लोगों को आज भी बेसब्री से इंतजार रहता है। धर्मेंद्र ने हाल ही में शबाना आजमी को फिल्म राकी और रानी की प्रेम कहानी में लिपलाॅक किस सीन किया था। यह किस सीन काफी सुर्खियों में रहा था। इसे लेकर खूब चर्चाएं हुईं।
2023 में रिलीज हुई थी फिल्म राकी और रानी की प्रेम कहानी
2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने लीड रोल किया था। वहीं धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी इस फिल्म में थे। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी की लिपलाक किसिंग सीन खूब वायरल हुआ था। अब धर्मेंद्र ने इस किस सीन पर बात की है।
हाल में दिए इंटरव्यू में महान अभिनेता धर्मेंद्र ने बताई यह बात 
धर्मेंद्र एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने रणवीर से कहा था कि मेरे एक किस ने हिला डाला लोगों को। दरअसल, हाल में अभिनेता धर्मेंद्र ने एएनआई को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि मैंने रणवीर से बोला कि राकी और रानी में तूने बहुत किस की हैं, लेकिन मेरे एक किस ने हिला डाला लोगों को। अभिनेता ने इस सीन को एस्थेटिक बताया। कहा कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती।
ये भी पढ़ें: Bollywood में 89 साल पहले हुआ था सबसे लंबा किस सीन ! बेकाबू हो गई थीं Actress
Bollywood में 89 साल पहले हुआ था सबसे लंबा किस सीन ! बेकाबू हो गई थीं Actress