Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : जैन तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल बनाने का विरोध, ज्ञापन

Banda : Opposition to make Jain pilgrimage site tourist destination, memorandum

समरनीति न्यूज, बांदा : झारखंड सरकार द्वारा जैनियों के तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटक स्थल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके विरोध में बांदा में दिगंबर जैन मंदिर सेवा समिति के बैनर तले जैन समाज के लोगों ने तहसील पहुंचकर नारेबाजी की। साथ ही प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अपना विरोध दर्ज कराया।

जैन समाज ने प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग की

जानकारी के अनुसार जैन धर्म के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटक स्थल बनाने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्र सरकार ने इसे पारित कर दिया है। इसी के विरोध में बुधवार को जैन धर्म के लोगों ने तहसील पहुंचकर प्रस्ताव के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें : Banda : ओमनी को फांसी पर लटकाकर भागा पति व उसका परिवार, ससुर ने तोड़ी थीं मर्यादाएं..  

इन लोगों ने उप जिलाधिकारी विकास यादव को ज्ञापन सौंपा। इनमें दिगंबर जैन मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महामंत्री राजेंद्र जैन सुरेंद्र जैन, शैलेश जैन, अखिलेश जैन, सुरेशचंद जैन, सुनीता जैन, सोनिया जैन, शिल्पीजैन, प्रीतिजैन, शशी जैन, मंजू जैन, कुसुम जैन, अनामिका जैन आदि भी मौजूद रहे।

Banda : ओमनी को फांसी पर लटकाकर भागा पति व उसका परिवार, ससुर ने तोड़ी थीं मर्यादाएं..

ये भी पढ़ें : दिल के हाथों मजबूर : युवक बोला- प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता