Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : ITI के 132 छात्रों को नौकरी, रोजगार मेले में चयनित

Banda : Jobs to 132 students of ITI, selected in employment fair

समरनीति न्यूज, बांदा : आदर्श आईटीआई पुलिस लाइन तिराहा में आज एक रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें देश की कई कंपनियों ने कुल 132 छात्रों का चयन किया। आईटीआई के प्रधानाचार्य विकास अग्निहोत्री का कहना है कि इस रोजगार मेले में बांदा समेत बाकी जिलों के कुल 300 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

देश की बड़ी कंपनियों में चयन

इनमें एलएंडटी में कार्य के लिए आधान सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने फिटर के कुल 79 छात्रों का चयन किया। भारत वायर रोप्स लिमिटेड के लिए राजकमल इंडस्ट्रियल सर्विसेज ने फिटर व वेल्डर के कुल 53 छात्रों का चयन किया। इसी तरह प्लेसमेंट के लिए आए महाराष्ट्र एवं लखनऊ की कंपनियों के प्रतिनिधि राजेंद्र पाटील, रमेश बी सोनवाने तथा राकेश कुमार मौजूद रहे। प्रबंधक प्रशांत सिंह चौहान व कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को ज्वाइनिंग लैटर दिए।

ये भी पढ़ें : बांदा में गुंडे का दुस्साहस : लड़की पर ताना तमंचा और बोला- मार दूंगा गोली 

ये भी पढ़ें : बांदा में मंदिर से 1 लाख के घंटे चोरी, चार पहिया वाहन से आए थे चोर !