Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 59 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे, जल्द होगा एक्शन

59 madrasas in Banda operate without recognition, action will be taken soon

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में शासन के आदेश पर मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। बताते हैं कि जिले में सिर्फ 25 मदरसे मान्यता प्राप्त मिले हैं। बाकी 59 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं। बिना मान्यता वाले मदरसों का संचालन कैसे और किस तरह की फंडिग से हो रहा है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि आम लोगों द्वारा इसकी फंडिंग हो रही है। जिला प्रशासन ने ऐसे मदरसों की लिस्ट तैयार कर शासन को भेज दी है। अब गैरमान्यता वाले मदरसों के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जा सकता है।

बांदा सदर में सबसे ज्यादा

समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह का कहना है कि बांदा सदर में सर्वाधिक 19, बबेरू में 12, पैलानी में 11 और अतर्रा व नरैनी में 8-8 मदरसे बिना मान्यता के चलते हुए मिले हैं। इसकी सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। कहा कि इनमें से ज्यादातर मदरसों में भवन और शिक्षक मानक के अनुरूप नहीं मिले हैं। इनकी फंडिंग आम लोगों द्वारा की जा रही है। शासन से आदेश मिलते ही इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। शासन से आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : हद कर दी : बेटी के हाथों उसकी शिक्षिका को भेजा Love Letter, अब तोड़ेगा जेल की रोटियां 

ये भी पढ़ें : बाहुबली धनंजय सिंह की लक्ष्मीकांत बाजपेई और मंत्री दयाशंकर से मुलाकात, सियासी गलियारें में चर्चाएं गरम