Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा पदाधिकारियों ने किया मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर मंथन

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा के तिंदवारी विधायक।

समरनीति न्यूज, बांदाः भाजपा के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को तिंदवारी विधानसभा के तीनों मंडलों बड़ोखर, जसपुरा व तिंदवारी के सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, मंडल पदाधिकारी व बूथ अध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित हुई। इसका शुभारंभ ब्लाक मीटिंग हाल में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री अन्नू श्रीवास्तव ने किया।

तिंदवारी ब्लाक के मीटिंग हाल में विधायक और क्षेत्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं की दी जानकारी 

विवेकानंद गुप्त ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला। विधानसंभा संजोयक रामकेश निषाद ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की कार्यविधि बताई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ब्रेजश प्रजापति ने कहा कि सभी की मेहनत से आज भाजपा देश की सत्ता में है। कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। 16 जून से 22 जून तक बूथ अध्यक्षों का सत्यापन, बूथ मतदाता प्रमुख की नियुक्ति पूरी कर लेना है।

जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप दिवेदी ने कहा कि गर्मी में भी सबकी उपस्थिति विश्वास दिलाती है कि काम बेहतर होगा। इस मौके पर राजबहादुर सिंह, जगपत सिंह, देवा त्रिपाठी, चंद्रभूषण पटेल, अतुल सिंह, हरिकरन सिंह तथा शिवसागर दिवेदी आदि मौजूद रहे।