Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

चारों सीएम का प्रधानमंत्री से दिल्ली गतिरोध को दूर करने का आग्रह

नीति आयोग की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलते चारों मुख्यमंत्री।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः देश के चार मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इन सभी ने दिल्ली में राज्यपाल और मुख्यमंत्री केजरीवाल के बीच बने गतिरोध को संवैधानिक संकट बताते हुए प्रधानमंत्री से इसमें हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पिनराई विजयन तथा कर्नाटक के सीएम एचडी कुमार स्वामी ने प्रधानमंत्री से नीति आयोग की बैठक से अलग भी मिले।

चार सीएम के समर्थन से गदगद केजरीवाल बोले, मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं लोकतंत्र

एक दिन पहले इन चारों सीएम ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे लेकिन वहां चारों को केजरीवाल से मिलने से रोक दिया गया था। चारों ने उस वक्त प्रधानमंत्री से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा था।