Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बुजुर्गों को कानून विशेषज्ञों ने दी सीनियर सिटीजन एक्ट की जानकारी

बांदा के ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों की समस्याएं जानते एसडीएम शमीम अंसारिया व वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी किशोर त्रिपाठी।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में आज विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कानूनी विशेषज्ञों ने सीनियर सिटीजन को उनके अधिकार और कानूनी संरक्षण की जानकारी दी। एसडीएम शमीम अंसारिया, वरिष्ठ अधिवक्ता डा. लक्ष्मी किशोर त्रिपाठी, विधिक सेवा प्राधिकरण के संजय कुमार व बांदा के तहसीलदार अन्य लोगों के साथ ओल्ड ऐज होम पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः प्रशासनिक चौकसीः कानपुर के संवासिनी गृह में अब अटैंडेंस हुई बायोमैट्रिक्स

नरैनी रोड पर मेडिकल कालेज के पास स्थित ओल्ड ऐज होम में इन सभी लोगों ने सीनियर सिटीजन को कानूनी संरक्षण की जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसमें सुधार कराने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही वहां की समस्याओं को निपटाया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी किशोर त्रिपाठी ने वहां मौजूद बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन एक्ट की जानकारी देते हुए सभी से अपना ख्याल रखने को कहा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। लगभग दो घंटे तक चले एक कार्यक्रम में सभी लोगों ने सीनियर सिटीजनों की समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा भी की।