बांदा में पूर्व BDC सदस्य की निर्मम हत्या, सिर धड़ से अलग कर फेंका, भारी पुलिस फोर्स तैनात
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीती रात एक पूर्व बीडीसी सदस्य की निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी। हत्या उस समय की गई, जब वह खेत पर सो रहे थे। वारदात बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में बीती रात हुई है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
खेत पर सोते समय हत्या
जानकारी के अनुसार थाना बिसंडा क्षेत्र के पुनाहुर चन्द्रायल गांव के रहने वाले मोतीलाल (50), मरवा गांव में 50 बीघा जमीन बटाई पर लेकर खेती कर रहे थे। शनिवार को मोतीलाल सरसों की फसल की कटाई करने पहुंचे थे। शाम को बेटी सरवन अपने पिता के पास से घर लौट आई। बताते हैं कि मोतीलाल खेत में बनी झोपड़ी में ही सो गए।
ये भी पढ़ें : बांदा के PWD एक्सईएन डिफाल्टर हुए-फटकार भी पड़ी, यह है पूरा मामला..
इसी बीच अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उनका सिर धड़ स...









