
बांदा आकाशवाणी FM केंद्र में गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा इंदिरानगर में स्थित आकाशवाणी एफएम केंद्र में भी 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
इसमें कुछ कर्मचारियों ने देशभक्ति के गीत सुनाए। साथ ही गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। सहायक अभियंता श्री वीपीएन वर्मा ने ध्वजारोहण किया।
समारोह का संचालन सजल कुमार रेंडर ने किया। इस अवसर पर बिनीत कुमार गुप्ता, रामकिशुन राही, प्रशांत चौरसिया, शशांक शुक्ला, तरुण यादव, रामरूप ने भी अपने विचार प्रकट किए।
ये भी पढ़ें: बांदा जेल में धूमधाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस, देशभक्ति के गीतों से गूंजा कारागार
https://samarneetinews.com/republicday-celebrated-with-pomp-in-banda-police-line/
...