समरनीति न्यूज, लखनऊ: अमेरिकी अरबपति और टेस्ला व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या में वह रामलला के दर्शन करेंगे। 1 जून को भारत पहुंचे एरोल मस्क का 4 जून को अयोध्या आने का कार्यक्रम है। बताते हैं कि अयोध्या में वह रामलला के दर्शन करेंगे।
दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे एरोल मस्क
मस्क दिल्ली से विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। फिर वहां से सड़क मार्ग से राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। बताते हैं कि एरोल मस्क ने खुद
ये भी पढ़ें: अयोध्या: ऐसा है राम मंदिर का स्वर्ण जड़ित भव्य शिखर, देखिए! ट्रस्ट से जारी तस्वीरें..
रामलला के दर्शन करने की इच्छा प्रकट की है। एरोल ने अपने एक बयान में कहा है कि वह राम मंदिर पहुंचने के लिए बेहद उत्सुक हैं। मंदिर ट्रस्ट द्वारा उनके स्वागत की तैयारी की गई हैं।
अयोध्या: ऐसा है राम मंदिर का स्वर्ण जड़ित भव्य शिखर, देखिए! ट्रस्ट से जारी तस्वीरें..