Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

10 Photos : बांदा में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय पर्व की रही धूम

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

समरनीति न्यूज, बांदा : आज पूरे देश में 74वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। वहीं उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी यह राष्ट्रीय पर्व पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन्स में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने परेड की सलामी ली। पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

आयुक्त आरपी सिंह और डीआईजी विपिन मिश्रा ने अपने-अपने कैंप कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस लाइन में मौजूद रहे।

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

पुलिस लाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने परेड के आयोजन की प्रशंसा की। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों में अशोक तिवारी, चिन्तामणि, रामबिहारी, विजय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

अस्पताल एवं अतिथि ग्रह में और अधिक सुविधा के लिए 10 लाख की सहायता की घोषणा की। अखंड हिन्द फौज के छात्रों द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की झांकी सहित परेड की गयी।

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

पुलिस लाइन परेड में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, के अलावा जिला जज कमलेश कच्छल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

उधर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय बांदा की ओर से शहर के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन हुआ।

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

अंतिम दिन लखनलाल बुंदेलखंडीय लोक नृत्य समिति, महोबा के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों किए गए।

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

कलाकारों ने गणतंत्र दिवस बारे में विस्तार से जागरूक किया।

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में राष्ट्रप्रेम से सर्वोपरि कुछ भी नहीं है।

Republic Day celebrated with pomp in Banda, national festival celebrated everywhere

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी छात्र धीरु प्रसाद, राहुल, अंकित यादव, आशीष कुमार, अभय तिवारी, श्रीनरेश, पुष्पेंद्र, ज्ञानेन्द्र, देवेंद्र, अनुज, शिवम, कुशल, सौरभ, रामजी व संजीव कुमार को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : जलयोद्धा उमाशंकर पांडे को पद्मश्री अवार्ड, पढ़िए ! क्या रही उनकी प्रतिक्रिया..  

ये भी पढ़ें : मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ध्वजारोहण कर साधा विपक्ष पर निशाना, बोले..