बांदा में भीषण हादसे में बच्ची समेत 2 लोगों की मौत और 9 अन्य गंभीर रूप से घायल, घायलों में बच्चे-महिलाएं
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में हुए एक भीषण हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक टेंपों में पीछे से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से टेंपों में बैठे लोग छिटक कर दूर जा गिरे।
ये भी पढ़ेंः बांदा थाने में सुसाइड प्रकरणः 10 लाख और विरोधियों पर मुकदमे की बात पर सुलटा मामला
एक की मौके पर ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बुधवार शाम नेशनल हाईवे पर तुर्रा गांव के मजरा धोबिनपुरवा के पास एक टेंपों में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो में बैठी सवारियां छिटक कर दूर जा गिरीं।
टेंपो में पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने मार...









