Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा पुलिस

हद हो गई : बांदा में लाखों की ठगी मामले में पुलिस अबतक खाली हाथ, महिला कारोबारी से..

हद हो गई : बांदा में लाखों की ठगी मामले में पुलिस अबतक खाली हाथ, महिला कारोबारी से..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में महिला कारोबारी से एक बैंक में बैठने वाले बीमा एजेंट ने बीती 3 अक्टूबर को 44 लाख की ठगी की थी। लगभग 15 दिन बाद भी इस मामले में पुलिस अबतक खाली हाथ है। कहा जा सकता है कि पुलिस ठग से कोसों दूर है, जबकि किसने ठगी की और कहां पर की, यह पूरी पिक्चर साफ है। तब भी पुलिस का किसी नतीजे पर न पहुंचना तमाम तरह के सवाल उठा रहा है। महिला अपराध के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता और सक्रियता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यह है पूरा मामला शहर के महेश्वरी देवी मंदिर के पास रहने वाली सीमा नंदा महिला कारोबारी हैं। उनकी बैग और शूटकेस की दुकान माहेश्वरी देवी चौराहे पर है। बाबू लाल चौराहे के पास स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में उनका खाता है। उनका कहना है कि बैंक में एक बीमा एजेंट से उनकी मुलाकात हुई थी जिसका नाम विकास चौरसिया था। बीमा कराने के नाम पर उसने महिला कारोबारी सीमा स...
हादसों का रविवार : बांदा-हमीरपुर में दुर्घटनाओं में मासूम समेत दो लोगों की मौत

हादसों का रविवार : बांदा-हमीरपुर में दुर्घटनाओं में मासूम समेत दो लोगों की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा और हमीरपुर में आज रविवार को हुए हादसों में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुआ। वहीं दूसरा हादसा हमीरपुर में इचौली के पास हुआ। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के छनेहरा गांव के शोएब (1) पुत्र फिरोज आज दोपहर अपनी मां और मौसी संग तिंदवारी जा रहा था। https://samarneetinews.com/tired-of-sister-in-laws-dirty-activities-brother-in-law-commits-suicide/ बताते हैं कि इसी दौरान सहिंगा गांव के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे बच्चा शोएब उसके नीचे दब गया। उसे निकाला गया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। https://samarneetinews.com/police-personnel-cheated-of-thousands-in-banda-report-filed/ उधर, एक अन्य हादसे में इच...
बांदा में भाभी की हरकतों से तंग देवर ने दी जान, तांत्रिक समेत दो के खिलाफ FIR..

बांदा में भाभी की हरकतों से तंग देवर ने दी जान, तांत्रिक समेत दो के खिलाफ FIR..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक युवक ने इसलिए जहर खाकर जान दे दी। क्योंकि, उसकी भाभी आए दिन उसकी झूठी शिकायतें करती थी और दुष्कर्म का आरोप लगाकर फंसा देने की धमकी देती थी। तंग आकर देवर जहर खा लिया। अब मृतक युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाभी और एक तांत्रिक के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। मामला अतर्रा थाना क्षेत्र का है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी जानकारी के अनुसार अतर्रा थाना क्षेत्र के लाला थोक के रहने वाले विजय कुमार (38) पुत्र गोपालदास ने शनिवार शाम नरैनी रोड पर जहर खा लिया। आसपास के लोगों से सूचना पाकर परिवार के लोग वहां पहुंचे। परिवार वाले मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। https://samarneetinews.com/india-beats-pakistan-by-7-wickets-in-world-cup-match-played-in-ahmedabad/ वहां उनकी मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है ...
बांदा में लवजिहाद जैसा मामला : छात्रा का अपहरण करने वाले दानिश, इमरान-इरफान गिरफ्तार

बांदा में लवजिहाद जैसा मामला : छात्रा का अपहरण करने वाले दानिश, इमरान-इरफान गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते दिनों बांदा के बदौसा में घर से कोचिंग गई छात्रा का अपहरण हो गया था। मामला लवजिहाद जैसा था। तीनों आरोपी विशेष समुदाय से थे। ऐसे में पुलिस तत्काल एक्टिव मोड पर आ गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लड़की को भी बरामद कर दिया है। जिस लड़की का अपहरण हुआ, वह नाबालिग.. बताते हैं कि जिस लड़की का अपहरण हुआ है, वह नाबालिग है। पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेज रही है। जानकारी के अनुसार बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले https://samarneetinews.com/police-personnel-cheated-of-thousands-in-banda-report-filed/ व्यक्ति ने थाने में सूचना दी थी कि 11 अक्तूबर को उसकी 16 साल की बेटी कोचिंग पढ़कर घर नहीं लौटी। पिता ने दुबरिया गांव के दानिश, इमरान और इरफान पर बेटी के अपहरण का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट लिखाई। बदौसा के एसएचओ विजय कुशवाहा ने...
बांदा में पुलिस कर्मी को कार का लालच देकर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

बांदा में पुलिस कर्मी को कार का लालच देकर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर मोहल्ले के रहने वाले एक पुलिस कर्मी से हजारों रुपए की ठगी हो गई। ठगों ने पुलिसकर्मी को लाटरी में कार निकलने का लालच देकर आनलाइन चूना लगाया। एक-एक कर करीब 82 हजार उसके खाते से उड़ा दिए। पुलिसकर्मी प्रेमबाबू द्विवेदी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। बांदा शहर से जुड़ा मामला, रिपोर्ट दर्ज पीड़ित पुलिस कर्मी का कहना है कि उसके मोबाइल फोन में 14 जनवरी 2015 को एक अनजान कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनकी लाटरी लगी है। लाटरी में उन्होंने कार जीती है। फिर कहा कि कार भेजने के लिए उनके कागजात बनवाने हैं। https://samarneetinews.com/son-in-law-sat-at-in-laws-door-all-night-played-bloody-game-in-morning-read-this-shocking-news-of-banda/ इसलिए उसके लिए रुपए भेजें। पुलिस कर्मी इस झांसे में आ गया। उन्होंने अलग-अलग खात...
ई-रिक्शा वाले संग भागी शादीशुदा लड़की, मायके-ससुराल और पुलिस तीनों को तलाश

ई-रिक्शा वाले संग भागी शादीशुदा लड़की, मायके-ससुराल और पुलिस तीनों को तलाश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक लड़की शादी के कुछ महीने बाद ही एक ई-रिक्शा वाले संग भाग गई। इतना ही नहीं जाते-जाते घर से करीब ढाई लाख के जेवर भी ले गई। अब मायके वालों के साथ-साथ ससुलालीजन और पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी है। दरअसल, परिजनों ने ई-रिक्शा वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घर से ले गई करीब ढाई लाख के जेवर भी पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है। लड़की अपने मायके में थी और स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जानकारी के अनुसार बबेरू थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी 26 मई 2022 को बिसंडा क्षेत्र में की थी। https://samarneetinews.com/big-school-teacher-fell-in-love-with-10th-class-student-allegations-of-physical-relationship-in-kanpur/ बेटी मायके में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। बीते...
बांदा में दर्दनाक घटना, भाई-बहन की डूबकर मौत से मचा कोहराम

बांदा में दर्दनाक घटना, भाई-बहन की डूबकर मौत से मचा कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक ह्रदयविदारक घटना में मासूम भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई। दोनों अपनी ननिहाल गए थे। वहीं तालाब में नहाते समय हादसा हुआ। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पल्हरी से बबेरू के बघेटा ननिहाल गए थे बच्चे जानकारी के अनुसार पल्हरी गांव के रहने वाले मान सिंह के बच्चे अपने माता-पिता के साथ ननिहाल बबेरू के ग्राम बघेटा गए थे। वहां दोनों बच्चे प्रिंस (8) और उसकी बहन अमृता (10) में अन्य बच्चों संग नहाने गए थे। ये भी पढ़ें : ‘बीजेपी के भूमाफिया..’, कहीं अखिलेश के निशाने पर बांदा तो नहीं.. तभी पैर फिसलने से दोनों डूब गए। परिवार के लोगों ने गांव वालों की मदद से जबतक दोनों को तालाब से निकाला। उनकी सांसें थम चुकी थी। सीओ राकेश सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उधर, घटना से परिवार में कोहराम मच गया...
घर में मृत मिली महिला, बेटा बोला- पड़ोसी की बीवी को भगा ले गया भाई, इसलिए..

घर में मृत मिली महिला, बेटा बोला- पड़ोसी की बीवी को भगा ले गया भाई, इसलिए..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : एक महिला का शव उसी के घर में मिलने से हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। महिला के बेटे ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। वहीं महिला के बेटे ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। बताते हैं कि मृतका का बेटा पड़ोसी की बीवी को भगा ले गया है। इसलिए पड़ोसी पर हत्या की आशंका है। घटना जसपुरा क्षेत्र के गलौली गांव की है। पड़ोसी की बीवी हुई थी मृतका के बेटे संग फरार जानकारी के अनुसार के जगरूप की पत्नी कुषमा (60) का शव आज उनके घर से भीतर जमीन पर पड़ा मिला। परिवार के लोगों ने देखा तो कोहराम मच गया। मृतका के बेटे बृजबिहारी का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। उनका बड़ा भाई श्याम विहारी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह अक्सर इधर-उधर घूमता रहता है। मां घर पर अक...
Banda : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसे में महोबा के रामसेवक व अरुण की मौत

Banda : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसे में महोबा के रामसेवक व अरुण की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, बांदा : चलते ट्रक से बोरा गिर जाने पर चालक और खलासी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में उतर गए। दोनों बोरा उठाकर रखने वाले थे कि तभी वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करने वाला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बिसंडा के घूरी गांव में पास हादसा मृतकों की पहचान महोबा के सुभाष नगर में रहने वाले रामसेवक (57) और बेदो के अरूण (23) के रूप में हुई है। दोनों ट्रक चालक और खलासी थे। मृतक चालक के भतीजे पूर्व प्रधान रमेश प्रसाद ने बताया कि मृतक किसानी भी करते थे। वहीं दूसरे मृतक अरूण के पिता ने बताया कि वह दो भाईयों में बड़ा था। अचानक हुई इस घटना से मां नीलम समेत परिजनों का रो रोकर बुरा है। ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा शहर के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस.. https://samarneetinews.com/woman-businessman-cheated-of-rs-44-la...
Breaking : बांदा शहर के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस..

Breaking : बांदा शहर के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर से सटे कनवारा जाने वाले रास्ते के बीच सड़के किनारे एक गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव गड्ढे में भरे पानी में पड़ा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छानबीन कराई। सीओ सिटी गवेंद्र पाल ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि शव की हालत देखकर लग रहा है कि 5 से 6 दिन पुराना है। अपडेट जारी है.. ये भी पढ़ें : बांदा में पति की गोली मारकर हत्या हो गई और पास में सो रही पत्नी को पता तक नहीं चला, पुलिस को.. https://samarneetinews.com/shocking-incident-in-up-50-monkeys-were-killed-and-thrown-near-police-post-chaos-due-to-photo-going-viral/...