 
            बड़ी खबर, एनकाउंटर में ढेर हुआ महिला सिपाही से सरयू एक्स. में दरिंदगी करने वाला अनीस, 3 पुलिसकर्मी घायल
            
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की बड़ी खबर सामने आई है। सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले दरिंदे अनीस को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुए एनकाउंटर में यह शातिर अपराधी मारा गया है। हालांकि, उसके दो साथी एनकाउंटर में घायल हुए हैं। वहीं पुलिस मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा और दो अन्य सिपाही भी घायल बताए जा रहे हैं।
मुख्य आरोपी ढेर, दो साथी भी हुए गिरफ्तार
यह मुठभेड़ अयोध्या के थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई है। वहीं इसी मामले में थाना इनायत नगर से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें : हाथ पर कलावा-माथे पर टीका, मुस्लिम युवक ने ऐसे योजना बनाकर हिंदू लड़की को फंसाया, अब पुलिस..
बताते चलें कि वन मेले ड्यूटी पर जा रही महिला सिपाही पर सरयू एक्सप्रेस में हमला हुआ था। मह...        
        
    








