Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में STF और पुलिस ने मार गिराया ईनामी डकैत भालचंद्र, कांबिंग जारी

STF kills prize dacoit Bhalchandra Yadav in Chitrakoot, combing continues

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूट : एसटीएफ ने चित्रकूट के बहिलपुरवा थाना के माढों बांध में बुधवार देर शाम करीब 6 बजे ईनामी डकैत भालचंद्र यादव को मार गिराया। बताते हैं कि मुठभेड़ में मारे गए इस 25 हजार के ईनामी डकैत का इलाके में काफी भय व्याप्त था। दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि डेढ़ लाख इनामी डकैत गौरी यादव अपने साथियों के साथ माढों बांध पर है।

STF kills prize dacoit Bhalchandra Yadav in Chitrakoot, combing continues

चित्रकूट के जंगलों में ढेर हुआ बदमाश

इसके बाद चित्रकूट एसपी अंकित मित्तल के नेतृत्व में एसटीएफ और पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी की। इसके बाद पुलिस और डकैतों के बीच वहां करीब 1 घंटे तक फायरिंग चली। इस दौरान 25 हजार का ईनामी डकैत भालचंद्र ढेर हो गया।

STF kills prize dacoit Bhalchandra Yadav in Chitrakoot, combing continues

बताते हैं कि गैंग का सरदार गौरी यादव भाग निकला। एसपी अंकित मित्तल ने बताया है कि मरने वाले ईनामी डकैत के पास से 315 बोर की एक राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि डकैत गौरी यादव गैंग का सदस्य था और रंगादारी मांगने का काम करता था। उसपर कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। उसकी तलाश में एसटीएफ की टीमें भी लगी हुई थीं। इसी दौरान आज एसटीएफ और पुलिस को कामयाबी मिली।

ये भी पढ़ें : UP : CM योगी का बड़ा एक्शन, 3 चकबंदी अधिकारी निलंबित, FIR के आदेश