
अजब मोहब्बतः पांच बच्चों की मां प्रेमी संग रहने पर अड़ी, नहीं पसीजा दिल
समरनीति न्यूज, सीतापुर : मोहब्बत भी ऐसी चीज है कि जो न जाने क्या-क्या गुल खुला देती है। जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में एक अजब मोहब्बत का मामला सुर्खियों में आया है। एक महिला ने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने पांच बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ दिया। पहले वाला पति युवती से गुजारिश करता रहा, लेकिन मोहब्बत में इस कदर पागल थी कि उसका दिल नहीं पसीजा। चार घंटे मनाए के बाद भी वह नहीं मानी और प्रेमी के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी रही।
एक साल पहले भागी थी प्रेमी संग, पहले पति के कहने पर पुलिस पकड़ लाई थाने
उसने बच्चों की बजाए प्रेमी को ही चुना। पिसावां क्षेत्र के बरगावां निवासी राम अवतार की पत्नी बीना 1 वर्ष पूर्व पति व बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। तबसे राम अवतार बच्चों को अकेले पाल रहा है। शनिवार को राम अवतार को पता चला कि उसकी पत्नी बीना क्षेत्र के ही बहादुरनगर गांव में अपने प्रे...