Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में हादसाः महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु की मौत, सात घायल

ललिता देवी मंदिर दर्शन करके देवदेवेश्वर मंदिर जा रहे थे नासिक के श्रद्धालु

सीतापुर : मंगलवार को प्रसिद्ध तीर्थस्थल नैमिषारण्य में एक सड़क हादसे में महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल श्रद्धालु महाराष्ट्र के हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। नासिक जिला महाराष्ट्र के श्रद्धालु एक टैंपो में सवार होकर नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ व ललिता देवी मंदिर के दर्शन कर देवदेवेश्वर मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे क्रासिंग के पास सामने से आ रही एक अर्टिगा कार का पहिया तेज आवास के साथ अचानक फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर टैंपो से जा भिड़ी। कार की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया।

कार का टायर फटने से अनियंत्रित हुई थी कार, घायल अस्पताल में भर्ती

टैंपो में सवार लोटन (50) पुत्र ककनेटकर निवासी सातपुर कालोनी जिला नासिक महाराष्ट्र की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान चंद्रकला (60) पत्नी सुधाकर निवासी नासिक महाराष्ट्र, ललिता (56) निवासी नासिक महाराष्ट्र, माथूराव (57) पुत्र जीवातोगी निवासी हाउसिंग कालोनी नासिक महाराष्ट्र, अशोक धोंडू (60) पुत्र किशोर निवासी धौली महाराष्ट्र, केडा (59) पुत्र शंभू निवासी एमएचबी कालोनी नासिक महाराष्ट्र, जगन्नाथ इदरबार (56) पुत्र जगन्नाथ निवासी डेलगांव महाराष्ट्र, मालती नेपर (60) पत्नी शंभू जगन्नाथ निवासी डेलगांव महाराष्ट्र घायल हो गए।

सभी को सीएचसी मिश्रिख में भर्ती कराया गया। इसमें चंद्रकला व ललिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिश्रिख कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि सभी घायल नासिक महाराष्ट्र के रहने वाले श्रद्धालु हैं। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।