बेलगाम ओवरलोडिंग, मध्यप्रदेश के सिंडीकेट के आगे अधिकारी नतमस्तक, सरकार का भी डर नहीं..
समरनीति न्यूज, बांदा : मध्यप्रदेश के बालू खनन के ओवरलोड ट्रकों को चलवाने वाले माफियाओं के सिंडीकेट के आगे अधिकारी नतमस्तक नजर आ रहे हैं। आरटीओ विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से पूरे सरकारी सिस्टम का सिंडीकेट के माफिया मजाक सा उड़ा रहे हैं। हाल यह है कि इनको सरकार की सख्ती का भी डर नहीं है। सूत्र बताते हैं कि मध्यप्रदेश के इस सिंडीकेट के आगे बांदा के आरटीओ विभाग के कुछ अधिकारी पूरी तरह से नतमस्तक हैं। सैकड़ों गाड़ियों रोज निकल रही हैं, लेकिन आरटीओ विभाग का कहना है कि कम ही गाड़ियां हैं। कार्रवाई करेंगे।
मध्यप्रदेश के सिंडीकेट में बांदा के लोग कड़ी
मध्यप्रदेश के इस सिंडीकेट में बांदा के कुछ लोग बड़े स्तर पर सक्रिय हैं, जो अधिकारियों और माफियाओं के बीच मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : 14 IPS के तबादले : अमरोहा-बांदा, सीतापुर-बरेली समेत कई जिलों में नए SP, पढ़िए...









