बांदा में 24 घंटे के भीतर काल के गाल में समा गईं तीन जिंदगियां..
समरनीति न्यूज, बांदाः बीते 24 घंटे के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में एक वृद्ध महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मरने वालों के परिवार में कोहराम मच गया है। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा गांव निवासी पुनिया (70) रविवार देर शाम शाम टेंपो से नहरी गांव जा रहीं थीं। इसी दौरान पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने टेंपों में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से टेंपो सड़क किनारे जाकर पलट गया। इससे टेंपों में बैठीं पुनियां और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शुक्रवार सुबह बिसंडा क्षेत्र में हादसा
राहगीरों ने घायलों को किसी तरह नरैनी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहां वृद्धा पुनिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल ले जाते समय पुनि...









