बांदा में घर से निकले लापता 11 साल के बालक का मिट्टी में सना शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका
समरनीति न्यूज, बांदाः नरैनी कोतवाली क्षेत्र में एक 11 साल के लड़के की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका मिट्टी से सना हुआ शव गांव के बाहर पड़ा मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर परिवार के लोग रोते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक गनेश प्रसाद साहा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश थाना पुलिस को दिए।
घर से निकला था गाने अपलोड कराने
बताया जाता है कि नरैनी के गौर का पुरवा (पनगरा) के रहने वाले सतुल्ला का बेटा मुहम्मद अली (11) घर से मोबाइल में गाने भरवाने की बात कहकर निकला था। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे पनगरा गांव के लिए निकला मुहम्मद अली देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने उसे इधर-उधर खूब तलाशा। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
ये भी पढ़ेंः STF के शिकंजे में शातिर द...









