देश के लिए सोना जीतने वाले बाक्सर की दिली इच्छा धर्मेंद्र से एक मुलाकात..
समरनीति न्यूज, डेस्कः एशियन गेम्स में मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाले बॉक्सर अमित पंघाल ने अपनी जीत से पूरे देश का सिर ऊंचा कर दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी ने अपनी इस शानदार जीत के बाद सबसे पहले जो ट्विट किया उसमें किसको याद किया। आइये हम बताते हैं आपको।
बाक्सिंग में सोना जीतने के बाद सबसे पहले ट्विट में जाहिर की अपनी इच्छा
दरअसल, पूरे एशिया में भारत की जीत का झंडा बुलंद करने वाले इस मुक्केबाज ने जकार्ता से किए अपने ट्विट में अपने धरम पा जी को याद किया। जी हां, मुक्केबाज अमित पंघाल ने ट्विट में लिखा है कि उनके कोच, पिता और वह खुद अभिनेता धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं।
अगर इस अभिनेता से मुलाकात हो जाए तो जीत का खुशी दोगुनी हो जाएगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस उभरते सितारे में अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने की कितनी इच्छा है।
देश के लिए सोना जीतने वाले हर...









