बड़ा खुलासाः 20 लाख ईवीएम हुईं गायब, किसी को कानों-कान खबर नहीं, आयोग भी अंजान..!
             Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, दुनिया, बुंदेलखंड, भारत, लखनऊ, लोकसभा चुनाव -2019        
        
            
समरनीति न्यूज, पॅालीटिकल डेस्कः लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के पांच चरण पूरे हो चुके हैं और दो बाकी हैं। आधे से ज्यादा चुनाव होने के बाद एक बड़ा खुलासा यह हुआ है कि 20 लाख ईवीएम आयोग के कब्जे में आने से पहले ही गायब हो गई हैं। ऐसे में एक बार फिर निष्पक्ष चुनाव को लेकर सवाल उठने लाजमी हैं। ईवीएम निर्माता कंपनियों का कहना है कि उन्होंने सभी ईवीएम चुनाव आयोग को दी हैं लेकिन आयोग का कहना है कि उसको ये ईवीएम नहीं मिली हैं। ये खुलासा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर हुई एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हुआ है। तब मालूम चला है कि 20 लाख ईवीएम मशीन चुनाव आयोग के पास हैं ही नहीं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एक अंग्रेजी पत्रिका ने इस खबर को प्रकाशित किया है।
अंग्रेजी पत्रका फ्रंटलाइन की खबर से हुआ खुलासा 
अंग्रेजी पत्रिका फ्रंटलाइन में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि बॅांबे हाईकोर...        
        
    








