
Banda : पहले Facebook पर युवती से की दोस्ती, अब कर रहा बदनाम..
समरनीति न्यूज, बांदा : झांसी के एक युवक ने पहले बांदा की युवती से फेसबुक पर दोस्ती की। उससे नजदीकियां बढ़ाईं। फिर शादी की बात कर मनमानी भी की। इसके बाद युवती की अश्लील फोटोज और वीडियो उसके रिश्तेदारों को भेजकर बदनाम कर रहा है। युवती के पिता ने बिसंडा थाना में झांसी निवासी आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
झांसी का रहने वाला है आरोपी युवक
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवती का कहना है कि उसकी फेसबुक पर चैटिंग करते-करते झांसी के पीयूष नामक युवक से दोस्ती हो गई। फिर दोनों में मुलाकात भी हुई। युवक ने शांदी का झांसा दिया और नजदीकियां बढ़ाईं। इसके बाद शादी से मुकर गया।
ये भी पढ़ें : बांदा हार्पर क्लब के पूर्व सचिवों ने DM को फिर सौंपा शिकायतीपत्र, कहा-गोलमोल जवाब से बच रहे..
आरोप है कि अब जब युवती ने शादी को कहा तो आरोपी ने कहा शादी नहीं करनी...